Kahaaniyaan Lyrics Details
गाना शुरू
ये कहाँ मैं फस गया हूँ
आज उलझे सवालों में
वो कहाँ है जिस जगा
सारे सवालों के जवाब हैं
सवालों के जवाब हैं
भागूँ मैं दौडूँ मैं
पोहचुँ कहीं नहीं
कैसी दिक्कत है ये
इस मुश्किल का कोई हल नहीं
हूँ मैं जहाँ अभी
बनती मेरी नहीं
जाना ऐसी जगह
जहाँ मेरे जैसे हों सभी
हे कहानियाँ नई मैं ढूंढ़ता
अपनी ज़िन्दगी को बदल रहा
मैं चल पड़ा लेके ये कारवां
कारवां
म्यूजिक…
अब जो मैं हूँ आ गया
सुकून ही सुकून है मुझ में ही
सुकून
अब जो मैं हूँ आ गया
सुकून ही सुकून है मुझ में ही
सुकून