Jaani Ye Lyrics In Hindi
जानी ये बेहतरीन तेरा जज्बां रे
हाथों को मेरे बातों से खींचें
सिरहाने प्यारी तेरी आदतें
आहें मेरी भीगी पलकों से ये नम रहे
सोई है तू शायद से रोई
खोई है आँसूवों में
नइ सुभा नइ दुआ
मिटादे तेरी सारी बेकरारी
जानी ये बेहतरीन तेरा जज्बां रे
चाहे उजारे क्यूँ तु ही विश्र्वा रे
जानी ये बेहतरीन तेरा जज्बां रे
चाहे मशाने क्यों तु ही विश्र्वा रे
म्यूजिक…
ज़िन्दगी वादियां हसीं गर्दिशें
नाथ में रासते गिरे फिर से चढ़े
बीती यादों ने देखे मंजर है कई
रुठे जो हालाते थाम उंगली मेरी
राहो में सारे मैं रहूं साये मेरे तेरे
जानी ये बेहतरीन तेरा जज्बां रे
चाहे मशाने क्यों तु ही विश्र्वा रे
राहो में सारे मैं रहूं साये मेरे तेरे
जानी ये बेहतरीन तेरा जज्बां रे
चाहे मशाने क्यों तु ही विश्र्वा रे