Jaan Nasheen Lyrics In Hindi
लम्हा लम्हा आज पी लूँ
तेरे होठों की नमी
साँसों से अब सांसें बोले
गुफ्तगु हो जिस्मों की
के शबको हो नाज़ ऐसे हो आज
अपनी मोहोब्बत के पल आतिशी
जान नशीं जान नशीं
जान नशीं जान नशीं
जान नशीं जान नशीं
जान नशीं जान नशीं
म्यूजिक…
मुझपे अंगारों की
ऐसी कर बारिशें
आज सब जन्मों की
प्यास जाती रहे
हम्म अपने आघोष में
इस तरह लूँ तुझे
आज एक पल भी ना
होश बाकी रहे
हम्म अपने आघोष में
इस तरह लूँ तुझे
आज एक पल भी ना
होश बाकी रहे