Tere Dard Mein Lyrics In Hindi
लो हमने हमारी मोहोब्बत को
सरे आम कर दिया
हमने हमारे दिल का खजाना
तुम्हारे नाम कर दिया
तेरे लिए हो गए हम तबाह
दिल तेरे बिन किस कदर तन्हा
तेरे दर्द में ही दिल ये जी रहा है
तेरे आशकी का यारा जेहेर पि रहा है
तेरे दर्द में ही दिल ये जी रहा है
तेरे आशकी का यारा जेहेर पि रहा है
म्यूजिक…
मैंने जब देखा तुझे
पहेली मुलाकात में
सोचा नहीं था हादसा
होगा मेरे साथ ये
याद आता है मिलना
वो सावन की बरसात में
तेरे लिए हो गए हम तबाह
दिल तेरे बिन किस कदर तन्हा
तेरे लिए हो गए हम तबाह
दिल तेरे बिन किस कदर तन्हा