Tere Saath Mainn Lyrics In Hindi
खो गए हम तेरे इश्क के
जंतर मंतर में
डूब गए हम तेरी मोहब्बत के
समुंदर में
ओ मेरे चन्ना वे
तेरे साथ में
ज़िन्दगी का सफर
जीना चाहती हूँ
सुन ले
तो करदे तू पूरी
ये मेरी आरजू
है गुजारिश ये मेरी
है गुजारिश ये मेरी
म्यूजिक…
तुझसे ही मेरी खुशियाँ
तुझसे दुनियाँ मेरी
सेहरा बांध बनादे मुझे
दुलहिनियाँ तेरी
तू लेके आजा
बारात साजना
तेरी राह देखे
ये मेरी अखियाँ
तू लेके आजा
बारात साजना
तेरी राह देखे
ये मेरी अखियाँ