Munde Sentimental Lyrics In Hindi
सारी दुनियाँ मेरे लिए मैड है
ढूंडे जन्नतें मुझ में
कोई कर पाया ना बस में मुझे
मांगे मन्नतें ये कबसे
मुझे मिल पाना भी तक़दीर है
यूँ ही आती नहीं मैं दिल में
ओ कैसे दिल मैं दे दूं
हूँ ये उनको अपना
जो मेरे पीछे पड़े
छोड़े पीछा मरके भी ना
ये देसी मुंडे
तो सेंटिमेंटल बड़े
म्यूजिक…
कभी ये दिल टूट जाये कहीं
किसी की हर रात है दिल्लगी
किसी पे हम करदें सब कुछ फ़िदा
किसी को दिल पूछता भी नहीं
नहीं सरफिरों पे आयेगा कभी
मेरे दिल पे है मुझको यकीन
ओ देखो इश्क बेवजा की है
लेके आशिक खड़े
नहीं सरफिरों पे आयेगा कभी
मेरे दिल पे है मुझको यकीन
ओ देखो इश्क बेवजा की है
लेके आशिक खड़े