Bheegne Lage Hain Dono Baarishon Ke Mausam Me Lyrics Details
ये बिजलिया क्या
सितम कर गई
जो दूरियां थी
ख़तम कर गई
बूंदों से है ये
शिक़ायत मुझे
पूछे बिना क्यूँ
तुम्हें छू गयी
है असर दिखाया वो
बादलों की साजिश ने
ख्वाब सच हुए हैं सारे
ख़्वाहिशों के सावन में
भीगने लगे हैं दोनों
बारिशों के मौसम में
आग सी लगी है देखो
आज मेरी धड़कन मे
भीगने लगे हैं दोनों
बारिशों के मौसम में
भीगने लगे हैं दोनों
बारिशों के मौसम में
_#2
बेकरार दिल को मेरे
अब करार आया है
बेहिसाब प्यार तुमपे
पहली बार आया है
_#2
बेकरार दिल को मेरे
अब करार आया है
बेहिसाब प्यार तुमपे
पहली बार आया है