Hum Tumse Lyrics – King


Hum Tumse Lyrics In Hindi

आँखें खुली मेरी वो बैठी थी सामने
कहती मुझसे बात कर कभी तो मेरा नाम ले….

मैं खुश हूं के तू आंखों के सामने
पर तू ज़्यादा ना बोलता और हम दोनों ये जानते हैं….

ऐसा लगता है अभी बोल पड़ेगा
अभी खोल देगा सारे राज़ जो दरवाज़े जानता है….

कितनी आयें अंदर कितनी गायें बहार
हम तो धोखे में रहे हम बस ये सच नी मानते….

और ऐसी भी अब क्या करना है दुनिया का
जहां पे जान लेले जान प्यार के नाम पे….

मैं तो मुफ्त में हाय तेरी हो चली थी
पर आज पता चला कभी हुए हम भी नीलम थे
खैर….

मैं तो मुफ्त में हाय तेरी हो चली थी
पर आज पता चला कभी हुए हम भी नीलम थे
खैर….

Leave a Comment