Mai Kabhi Bhulunga Na Tujhe Lyrics in Hindi
सीधे सादे सारा
सौला सीधा सीधा होना जी
मैंने तुम को पाना है
या तूने मैं को खोना जी
आजा दिल की करें सौदे बाज़ी
क्या नाराज़ी अरे अरे अरे यार
सौदा है दिल का
यह तू कर भी ले
मेरा जहां बाहों
में तू भर भी ले
सौदे में दे
कसम कसम भी ले
आके तू निगाहों
में संवार भी ले
सौदा उड़ानों का है
या आसमानो का है
ले ले उड़ाने मेरी
ले मेरे पर भी ले
सौदा उमीदों का है
ख़्वाबों का नींदों का है
ले ले तू नीन्दें मेरी
नैनो में घर भी ले
सीधे सादे सारा सौला
सीधा सीधा होना जी
मैंने तुम को पाना है
या तूने मैं को खोना जी
आजा दिल की कारें सौदे बाज़ी
क्या नाराज़ी अरे अरे अरे यार
दिल काहे तेरे मैं होंटों से
बातों को चुपके से लोन उठा
उस जगह धीरे से हौले से
गीतों को अपने मैं दून बिठा
हो दिल काहे तेरे मैं होंटों से
बातों को चुपके से लोन उठा
उस जगह धीरे से हौले से
गीतों को अपने मैं दून बिठा
सौदा तरानों का है
सौदा तरानों का है