Ranjithame Lyrics In English
तू ही मेरी शाम, सुबह
लफ़्ज़ भी तू तू ही ज़ुबां
हुस्न ये छूकर तेरा
होश मेरा है लापता
जाने क्या जादू तेरा खींचा
चला आता हूँ मैं
भूलकर ग़ज़ल तेरा
नाम गुंगुनाता हूँ मैं
कमर पे तेरा टिलिये
बना मेरा क़ा टिलिये
जाने कब कैसे कहाँ
ये अजब घजब हुआ
रंजीतामे हे रंजीतामे
हे रंजीतामे रंजीतामे
देखे जो तू दिल की धड़कन थमे
रंजीतामे रंजीतामे तेरे होने से
दिल में ये महफ़िल जमे
आदि, रंजीतामे, रंजीतामे
देखे जो तू दिल की धड़कन थमे
रंजीतामे रंजीतामे
तेरे होने से दिल में ये महफ़िल जमे
मैं जागूँ, मैं जागूँ रात सारी
जो हो तू संग में, तू संग में
उन रातों में होंठ मिला के छूमे
झूमे तू संग में, तू संग में
मैं जागूँ, मैं जागूँ रात सारी
जो हो तू संग में, तू संग में
उन रातों में होंठ मिला के छूमे
झूमे तू संग में, तू संग में