Teri Ho Na Saki Lyrics In Hindi
ह्म..
मेरी आँखें ये तुझपे टिकी
तू मिल जाए अभी तू मिल जा अभी
मैं माना तेरी हो ना सकी
पर तुझे खो ना सकी
मुझे हर पल तू याद था
मैं बस तुझे बोल ना सकी
मुझे तेरा प्यार याद है
मैं राज ये खो ना सकी
मुझे बस तुझसे प्यार था
मैं बस तुझे बोल ना सकी
मुझे रहने देता तेरी इन बाहों में
कभी अकेली ना पड़ती मैं राहों में
आज देख ले तू हाल मेरा मैं खो गयी
दुखा दिल तेरा माना ग़लती थी
पर तेरी बातें सारी माना करती थी
हुए कम ना फ़ासले पर तू है सामने
दुखा दिल तेरा माना ग़लती थी
पर तेरी बातें सारी माना करती थी
हुए कम ना फ़ासले पर तू है सामने